उझानी

एपीएस स्कूल के शिक्षको का नई शिक्षा नीति से किया गया प्रशिक्षित

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। नई शिक्षा नीति पर आधारित आधुनिक शिक्षण पद्धति पर एपीएस इंटरनेशनल स्कूल में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के शिक्षकों को नई शिक्षा नीति की कार्यशैली पर प्रशिक्षित किया गया।

कार्यशाला में लगभग सभी विषयों पर चर्चा व सामूहिक चर्चा हुई। विषय को सुगम बनाने के लिए बैन डायग्राम व डायग्राम के माध्यम से प्रस्तुतीकरण किया गया। इसमें शिक्षकों ने निर्धारित जानकारी देकर ज्ञानार्जन किया। इस बात का ध्यान रखा गया कि हर टेबल से शिक्षकों द्वारा प्रस्तुती हो। विज्ञान, गणित, अंग्रेजी, हिंदी, सामाजिक विषय सभी पर चर्चा हूई। छात्रों में नई सोच विकसित करना, उनके अधिगम के नए नए तरीकों के संदर्भ में भी चर्चा हुई। यह कार्यशाला टीचर्स के लिए बहुत उपयोगी सिद्व हुई।

विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र भट्ट ने कहा कि हमने जो यहा सीखा है, हमें उसका अपने शिक्षण कार्य में उपयोग करना चाहिए।

Leave a Reply

error: Content is protected !!