उझानी

पीड़िता की पैरवी में जुटी महिला को धमका रही है पुलिस, भयभीत महिला ने एसएसपी को लिखा पत्र

उझानी(बदायूं)। नगर के गद्दीटोला मौहल्ला में कई वर्षो से अपने चचिया ससुर के मकान में रह रही एक गरीब महिला को आरोपियों से सांठगांठ कर पुलिस ने घर से निकाल कर उसके मकान में ताला डालवा दिया जब उसकी पैरवी पड़ोस की महिला ने की तब पुलिस उसे धमकाने लगी। पीड़ित महिला का कहना हैं कि बुधवार की देर रात उसके घर पहुंचे आरोपियों के साथ पुलिस कर्मियों ने उसके घर में घुस कर मारपीट की और उसके पति तथा बच्चों को झूठे मुकद्दमें फंसा कर जिन्दगी भर को जेल भेज देंगे। पुलिस की धमकियों से भयभीत महिला ने एसएसपी को पत्र लिख कर पुलिस से जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

एसएसपी को लिखे पत्र में पीड़िता साबिरा पत्नी सग्गन ने कहा है कि पिछले दिनों पड़ोस में रहने वाली गरीब महिला शबीना का अपने परिवार में ही विवाद चल रहा है। पीड़िता ने लिखा है कि उसने शबीना को इंसाफ दिलाने के लिए उसकी पैरवी की तब उसके परिजन इरफान और फरमान उससे रंजिश मानने लगे है। पीड़िता का कहना हैं कि बुधवार की रात 11 बजे जब वह घर पर अकेली थी तब आरोपियों के साथ पुलिस कर्मी अतेन्द्र और अन्य घर में घुस आए और घर में रखे सामान की तोड़फोड़ करने लगे। पीड़िता का आरोप है कि जब उसने विरोध किया तब पुलिस कर्मी अतेन्द्र ने उसे गंदी-गंदी गालियां देते हुए कहा कि तू शबीना की बहुत हितैषी बनी फिरती है अगर अब उसके साथ थाने आई तो महिला कांस्टेबिल से निवस्त्र कर उसकी पिटाई लगवाएंगा। पीड़िता का कहना है कि सिपाही अतेन्द्र इतने पर ही नही रूका और बोला अगर किसी उच्चाधिकारी के पास गई तो उसके बच्चों एवं पति पर झूठा केस दर्ज करा कर जिन्दगी भर को जेल में सड़वा देगा।

पुलिस की धमकियां से महिला बुरी तरह से भयभीत हो गई है। पीड़िता ने आरोपी सिपाही और अन्य पुलिस कर्मियों के साथ उससे रंजिश मानने वाले आरोपियों के खिलाफ जांच करा कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग एसएसपी समेत उच्चाधिकारियों से की है।
यह बोले इंस्पेक्टर उझानी
इस मामले में जानकारी करने पर प्रभारी निरीक्षक ने पैरवी करने वाली महिला को शातिर बताते हुए कहा कि वह पैसे लेकर ऐसा करती है चाहे आप ही क्यों न हो अगर उसे पैसे न मिले तब वह ऐसी कार्रवाई करने लगती है। शबीना ने खुद ही मकान खाली किया है जिसका वीडियो मौहल्ले वालो पर भी है। शबीना पुलिस को बैकफुट पर लाने के लिए ऐसा आरोप लगा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि आप इसकी जांच अन्य अफसर से करवा दो जब प्रभारी निरीक्षक से कहा कि यह आपके विभाग का मामला है इस पर वह बोले कि हम अधिकारियों से नही कह सकते हैं साथ ही हम यह नही चाहते हैं कि ऐसी महिलाओं से पुलिस का सामना हो।

Leave a Reply

error: Content is protected !!