उझानी

मक्का की आवक बढ़ते ही जाम से हाफा हाइवे, घंटो यात्री रहे गर्मी से बेहाल

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। नगर की गल्ला मंडी में मक्का की फसल की आवक बढ़ते ही ट्रैक्टर ट्रालियों से पहुंची मक्का की फसल के कारण बरेली मथुरा हाईवे पर जाम लग गया। जाम के चलते यात्रा पर निकले यात्री जाम से जूझते रहे साथ ही गर्मी से व्याकुल नजर आए । पुलिस के पहुंचने के बाद दोपहर तक जाम खुल न सका था।

रविवार को नवीन गल्ला मंड़ी में एकाएक मक्का की आवक बढ़ गई। बताते है कि मक्का की फसल बिकने के बाद ट्रैक्टर ट्रालियों के चालकों में हाइवे किनारे लगे धर्मकांटों तक पहुंचने की आपाधापी मच गई जिसके परिणाम स्वरूप बरेली मथुरा हाइवे पर बड़ी संख्या में ट्रैक्टर ट्राली पहुंच गये जिससे हाइवे के दोनों ओर जाम लग गया। बताते है कि जाम के चलते हाइवे से गुजरने वाली कारें, रोडवेज बसों समेत अन्य वाहन जहां के तहां जाम में फंस गये।

बताते है सुबह सात बजे से लगा जाम पुलिस के आने के बाबजूद दोपहर तक न खुल सका था जिससे जाम में फंसे यात्री व्याकुल और पीने के पानी तक को तरसते नजर आ रहे थे। यहां बता दें कि उझानी की नवीन गल्ला मंडी बरेली मथुरा हाईवे पर स्थित है जिसके चलते मक्का और धान की सीजन में हाईवे पर जाम की स्थिति बनी रहती है हर सीजन में जाम लगने के बावजूद ना तो उझानी पुलिस और ना ही ट्रैफिक पुलिस मंडी समिति के आसपास हाईवे पर मौजूद रहती है जिससे हाईवे पर ट्रैक्टर ट्राली चालक बेतरतीब तरीके अपने वाहन लगा देते हैं और जाम स्वतः लग जाता है । परेशान यात्रियों का कहना है कि जब तक मंडी समिति से निकलने वाले वाहनों पर अंकुश नहीं लगेगा तब तक यूं ही जाम लगता रहेगा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!