बदायूं। जिले के थाना उसैहत क्षेत्र में बीती रात शराब पार्टी कर रहे तीन युवकों में से एक युवक के संदिग्धावास्था में गोली लग गई जिससे उसकी मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना एक दोस्त ने परिजनों को दी जिस पर परिजन मौके पर पहुंचे फिर थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पीएम के लिए भेजने के बाद उसके दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस को युवक के शव से कारतूस और मोबाइल मिला है मगर तमंचा गायब बताया जा रहा है जबकि परिजन कह रहे थे कि तमंचा शव के पास ही पड़ा था।
बताते हैं कि उसैहत थाना क्षेत्र के गांव कुंवरगांव निवासी रजनेश का 26 वर्षीय पुत्र अमित शनिवार की रात अपने खेत पर गया था। बताते हैं कि इस वहां पहले से मौजूद गांव निवासी जफर, पप्पू और ताराचंद शराब पी रहे थे जिसमें अमित भी शामिल हो गया। इसी दौरान अमित के संदिग्धावस्था में सिर में गोली लग गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के भाई ने बताया कि रात लगभग दो बजे के करीब ताराचंद उनके घर आया और बोला कि अमित की तीबयत ज्यादा ही खराब है चल कर देख लें। बताते हैं कि परिजन रात में ही खेत पर पहुंचे जहां अमित का गोली लगा खून से सना शव पड़ा हुआ था। परिजनों ने बताया कि शव के पास तमंचा भी पड़ा हुआ था। परिजनों ने बताया कि वह पुलिस को सूचना देने थाना पहुंचे तब पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जें में ले लिया लेकिन इस दौरान शव के पास पड़ा तमंचा गायब हो गया।
बताते हैं कि पुलिस ने युवक की हत्या हुई है या आत्महत्या की है के साक्ष्य जुटाने के लिए फॉरेंसिक टीम को बुला लिया जिसने मौके से साक्ष्य एकत्र किए। परिजनों ने उसके दोस्तो पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने अभियोग पंजीकृत करने के बाद जफर, ताराचंद्र और पप्पू को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। अमित की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।