उझानी

अधिकारियों के आश्वासन पर कांग्रेसियों ने स्थगित किया आंदोलन, समय पर मांग पूरी न होने पर दी आंदोलन की चेतावनी

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। नगर के गंदे पानी का प्रवाह नरऊ ताल में रोकने के लिए पहुंचे कांग्रेसियों को उपजिलाधिकारी ने समझाबुझा कर शांत किया और बताया कि जल्द ही नगर के गंदे पानी को पाइप लाइन के जरिए भैंसोर नदी में साफ सफाई के बाद प्रवाहित करा दिया जाएगा। एसडीएम ने कांग्रेसियों को बताया कि इसके लिए प्रक्रिया आरंभ हो गई है और अगले दो माह में कार्य का शुभारंभ हो जाएगा। एसडीएम के आश्वासन पर कांग्रेसियों ने दो माह के लिए अपना आंदोलन स्थगित कर दिया साथ ही चेतावनी दी कि अगर 18 अप्रैल तक उनकी मांग पूरी न हुई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों के साथ उझानी नगर के गंदे पानी का प्रवाह रोकने के लिए नरऊ मोड़ पर मंगलवार को एकत्र हुए। कांग्रेसियों ने इस दौरान ग्रामीणों की मानसिक, शारीरिक एवं आर्थिक हालात के लिए पालिका प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया और काफी देर तक प्रदर्शन कर नारेबाजी की। इस इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस उनके साथ है और इस गंभीर समस्या का हल कराएं बिना चैन से नही बैठेगी। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वह किसी भी अधिकारी के दबाब में न आए।

कांग्रेसियों के धरना प्रदर्शन के दौरान ही उपजिलाधिकारी और पालिका के ईओ दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए और प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को समझाया। उपजिलाधिकारी ने इस दौरान जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह के नाम एक पत्र दिया जिसमें समस्या के निदान हेतु भैंसोर नदी तक पाइप लाइन के जरिए गंदे पानी को पहुंचाने की कार्य योजना की स्वीकृती का उल्लेख था। उपजिलाधिकारी ने बताया कि आगामी दो माह में इस योजना पर काम शुरू हो जाएगा और फिर ग्रामीणों को गंभीर समस्या से मुक्ति मिल जाएगी। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह ने अधिकारियों से कहा कि अगर दो माह के अंदर कार्य योजना पर काम शुरू न हुआ तब वह इससे भी बड़ा आंदोलन और आर पार की लड़ाई को बाध्य होंगे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!