उझानी

उझानी में मंगलवार की शाम मालगाड़ी से कट कर मंदबुद्धि युवक की मौत

Up Namaste

उझानी( बदायूं)। नगर की रेलवे स्टेशन के माल गोदाम के समीप मंगलवार की शाम बरेली की ओर जा रही मालगाड़ी की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। युवक मंद बुद्धि बताया जा रहा है और अपने घर से सुबह से लापता था।

नगर में आज शाम करीब चार बजे उझानी रेलवे स्टेशन के मालगोदाम के समीप रेल पटरियों के पास घूम रहा एक युवक कासगंज से बरेली की ओर जा रही मालगाड़ी की चपेट में आकर कट गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे पर जुटे नागरिकों ने जब इसकी चची की तब आसपास के लोग भी पहुंच गए। मालगाड़ी के चालक ने हादसे की सूचना स्टेशन मास्टर को दी जिस पर उन्होंने उझानी पुलिस को हादसे के बारे र्मे बताया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त के प्रयास शुरु किए तब उसकी शिनाख्त उझानी के गांव गठौना निवासी नीरज कश्यप पुत्र अजय पाल के रूप में हो गई। पुलिस ने हादसे की सूचना परिजनों को दी तो वह रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने पुलिस को बताया कि मृतक अपने परिवार में सबसे बड़ा था लेकिन वह मंदबुद्धि था। परिजनों ने बताया कि नीरज आज सुबह घर से निकल आया था जिस पर परिजन उसकी तलाश कर रहे थे और अब वह मिला तो एक लाश के रूप में। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा दिया है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!