बदायूं। जिले के बिल्सी थाना क्षेत्र के एक गांव में घर के समीप बेहोश अवस्था में मिले भाई बहन की मौत हो जाने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मासूमों की मौत कैसे हुई इसका अभी कोई पता नही चल सका है।
दिल दहलाने वाली यह घटना बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव सिमर्रा भोजपुर की है जहां एक परिवार के दो मासूम बच्चें मंगलवार की रात घर के समीप बेहोश मिलने पर परिजनों में हडकम्प मच गया। परिजन मासूम भाई बहन को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। दोनों बच्चों की मौत से परिवार ही नही बल्कि पूरे गांव में कोहराम मच गया है। दोनों बच्चों की मौत कैसे हुई है इसका कोई कारण अभी सामने नही आया है।