बदायूं। जिले के थाना उघैती क्षेत्र में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। शव कपड़े से ढका हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव के शिनाख्त के प्रयास किए मगर सफलता न मिलने पर शव को जिला मुख्यालय भेज कर मोरचरी में रखवा दिया है।
उघैती थाना क्षेत्र के गांव करियामई के समीप बुधवार की सुबह रोशननगर मार्ग पर एक खेत में लाश पड़ी देख ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव कपड़े से ढका हुआ पड़ा था पुलिस ने उसे अपने कब्जें में लेकर उसकी शिनाख्त का प्रयास किया मगर सफलता न मिल सकी। अनुमान लगाया जा रहा है कि लगभग 50 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर शव को यहां फेंका गया है। पुलिस शव की शिनाख्त के प्रयास में जुट गई है।