उझानी(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव संजरपुर में आज दोपहर एक विवाहिता अपने घर में फांसी पर लटकी मिली। परिजनों ने जब उसे फांसी पर लटका देखा तो उनके होश उड़ गए। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पीएम कराया है और जांच शुरू कर दी है। विवाहिता की मौत पर मायका पक्ष भी मौके पर पहुंच गया। फांसी से लटकने से एक दिन पूर्व विवाहिता ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की थी।
गांव संजरपुर निवासी मुकेश सिंह की पत्नी बीना देवी ने बुधवार की दोपहर अपने घर में फांसी के फंदे पर लटक कर जान दे दी। जब परिजनों की की नजर फांसी पर लटकती विवाहिता पर पड़ी तो उनके होश उड़ गए और चीख पुकार मच गई। विवाहिता की मौत की सूचना जब मायके पक्ष को मिली तो वह भी उसकी ससुराल पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर अपने कब्जें में लेने के बाद उसका पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया।
बताते हैं कि मृतका गृह कलह से परेशान थी और उसने एक दिन पहले जहर खाकर जान देने की कोशिश की थी लेकिन समय रहते परिजनों को उसके जहर खाने की जानकारी हो गई और वह उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल ले आए जिससे उसकी जान बच गई। कहावत कि टूटी की कोई बूटी नही बनी मृतका पर सटीक बैठती है। मृतका जहर खाने से न मरी तब उसने फांसी पर लटक कर अपनी जान दे दी। इस मामले में जानकारी करने पर प्रभारी निरीक्षक नीरज मलिक ने बताया कि सूचना पर शव का पीएम करा दिया था और इस मामले में किसी पक्ष से कोई तहरीर नही मिली है। यहां बता दें कि मृतका का मायका बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव पुसगवां में है और उसकी शादी दस साल पूर्व संजरपुर के मुकेश के साथ हुई थी।