अपराधजनपद बदायूं

घर में सो रही महिला के हमलावारों ने काटे पैर, छत से फेंका, जिला अस्पताल में भर्ती

Up Namaste

बदायूं। जनपद के थाना इस्लामनगर क्षेत्र के गांव धीमरपुर में जमीनी विवाद को लेकर आज तड़के घर में घुसे नामजद आरोपियों ने एक महिला के साथ मारपीट करते हुए धारदार हथियार से उसके पैर काट कर छत से फेंक दिया। महिला को गंभीर हालत में उसके परिजनों ने पुलिस के सहयोग से जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने इस मामले में अभियोग दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

गांव धीमरपुर निवासी ट्रक चालक प्रदीप के घर शुक्रवार की तड़के पड़ोस में रहने वाला ग्रामीण अपने परिवार के साथ घुस गया और घर में सो रही प्रदीप की पत्नी सुनीता को दबोचने के बाद उसकी मारपीट शुरू कर दी। हमलावरों ने सुनीता के पैर धारदार हथियार से काट दिए। हमलावारों ने सुनीता को छत पर ले जाकर उसे नीचे फेंक दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। सुनीता की चीख पुकार पर उसकी बेटी अंजलि पहुंची तब हमलावरों ने उसके साथ भी मारपीट की और भाग निकले।

घायल महिला की बेटी अंजलि ने इस घटना की सूचना पुलिस और सरकारी एम्बुलेंस को दी जिस पर दोनों पहुंच गए। पुलिस ने घायल महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा है जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। बेटी अंजलि ने बताया कि उसके परिवार को पड़ोसी से खेत की मेढ़ को लेकर विवाद बताया जा रहा है जिसके चलते हमलावरों ने उसकी मां पर जानलेवा हमला किया है। अंजलि की माने तब हमलावार उसके भाई को मारने आए थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!