बदायूं। जनपद के थाना कादरचौक क्षेत्र में एक किशोरी की बरसाती सोत नदी में डूबने से और जरीफनगर क्षेत्र में अधेड़ महिला की कटीले तारों में फंस कर मौत हो गई। दोनों थानों की पुलिस ने शवों को अपने कब्जें में लेकर पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिए है।
कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव कूर नगला निवासी रूम सिंह की 14 वर्षीय पुत्री शिवानी मंगलवार की दोपहर जंगल में पशु चराने गए अपने भाई को खाना देने गई थी। बताते हैं कि इस दौरान शिवानी गांव के बच्चों के साथ बरसाती सोत नदी को पार कर रही थी कि अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में पहुंच कर डूबने लगी। बताते हैं कि साथ आए बच्चों ने शिवानी को बचाने के लिए शोर मचाया लेकिन जंग लमंे उस वक्त किसी के मौजूद न होने पर किशोरी गहरे पानी में समा गई। हादसे पर साथ गए बच्चों ने किशोरी के परिजनों को हादसे के बारे में बताया तब परिजन ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंच गए और लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद उसके शव को नदी से बाहर निकाला। बताते हैं कि इस दौरान हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जें मंे ले लिया और पीएम को भेज दिया।
दूसरी ओर जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव शेखूपुरा निवासी लाखन की 35 वर्षीय पत्नी मुखी मंगलवार को घाट काटने समीप के गांव कूबरी गई थी जहां वह एक खेत में घास काट रही थी इसी दौरान एक नील गाय आ गई जिसे वह भगाने लगी लेकिन नीलगाय ने मुखी को ही दौड़ा दिया जिससे वह खेत में लगे कटीले तारों में फंस गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताते हैं कि हादसे की सूचना पर उसके परिजन पहुंच गए और उसे जीवित जानकार अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत की सूचना पर थाना पुलिस भी पहुंच गई और उसके शव को अपने कब्जें में लेकर जिला मुख्यालय भेज दिया। बताते हैं कि बुधवार को पुलिस ने दोनों शवों को पीएम करा कर परिजनों को सौंप दिए हैं।