जनपद बदायूं

राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक, बिजली, फोन से जुड़ी व अन्य जनसमस्याओं का होगा निस्तारण

Up Namaste

बदायूं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न विभागों से जुड़े मामलों अलावा अन्य जनसमस्याओं और वादों का निस्तारण किया जाएगा।

प्राधिकरण के जिला सचिव डा. डीएस फौजदार ने बताया कि राष्ट्रीय एवं प्रांतीय विधिक सेवा प्राधिकरणएवं जिला न्यायाधीश एवं प्राधिकरण के अध्यक्ष के निर्देशों अनुपालन के तहत 11 सितम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा जिसमें विभिन्न विभागों के मामलों, एवं जन शिकायतों और निपटारे योग्य वादों का निस्तारण किया जाएगा। श्री फौजदार ने बताया कि लोक अदालत का आयोजन आम आदमी को सस्ता न्याय दिलाने के लिए किया जाता है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!