बदायूं। रविवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित नीट परीक्षा के दौरान बरेली से आई एक छात्रा की अचानक हालत बिगड़ गई। इस दौरान मौजूद पुलिस अधिकारी उसे अस्पताल ले गये जहां करीब एक घंटे बाद छात्रा की हालात में सुधार आया तब वह पुनः परीक्षा में शामिल हो सकी
बरेली के इज्जतनगर की कालोनी एमआईएस निवासी संतोष की 22 वर्षीय पुत्री साक्षी रविवार को बदायूं में आयोजित नीट की परीक्षा देने पहुंची थी। बताते है कि साक्षी अपने परीक्षा केन्द्र जीआईसी पहुंची ही थी कि अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। इस दौरान मौजूद पुलिस कर्मियों की निगाह साक्षी की ओर गई तब उन्होंने उसे संभाला और तत्काल जिला अस्पताल ले गई।
बताते है कि डाक्टर ने छात्रा का इलाज शुरू कर दिया और लगभग एक घंटे में छात्रा खुद को सहज महसूस करने लगी तब उसने पुलिस कर्मियों से परीक्षा केद्र जा कर परीक्षा देने की बात कही तब पुलिस कर्मी उसे परीक्षा केन्द्र ले गए और फिर उसने अपनी परीक्षा दी।





