जनपद बदायूं

भटपुरा गौशाला में अवैध कब्जा मिलने पर बिफरें बीडीओ, हटवाया कब्जा

Up Namaste

बिसौली(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव भटपुरा स्थित गौशाला का निरीक्षण करने पहुंचे बीडीओ मुनव्वर खान को गौवंश के स्थान पर दबंगों का अवैध कब्जा मिला तो उनका पारा हाई हो गया। खंड विकास अधिकारी ने तत्काल पुलिस को बुलाया और गौशाला में अवैध रूप से रखे उपले आदि को हटवाया।

शुक्रवार को बीडीओ मुनव्वर खान ने उप मुख्य चिकित्साधिकारी केके त्यागी के साथ गांव भटपुरा स्थित क्रियाशील गौशाला का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वहां एक भी गौवंश नहीं मिला। गौशाला में दबंगों के उपले पड़े देख वह बिफर पड़े और अवैध कब्जादारों को खरीखोटी सुना कर कार्रवाई की चेतावनी दी। उन्होंने कोतवाली पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलवा लिया इसके बाद गौशाला से अवैध कब्जा हट सका। बीडीओ ने ग्राम प्रधान रीता रानी व सचिव छत्रपाल सिंह को गौशाला में गौवंश रखने व उनकी उचित देखभाल करने के कड़े दिशा निर्देश दिए।

Leave a Reply

error: Content is protected !!