उझानी

साईकिल से टकराई बाइक, भाई-बहन समेत बच्चा घायल, युवक को भेजा जिला अस्पताल

उझानी(बदायूं)। मंगलवार की शाम दिल्ली हाइवे पर गांव तिगौड़ा के समीप बाइक साईकिल से टकरा गई जिसके चलते बाइक सवार भाई-बहन और साईकिल सवार बच्चा घायल हो गया। हादसे के बाद अस्पताल लाए गए घायलो में बाइक सवार युवक की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रैफर कर दिया है।

बरेली जनपद के कस्बा फरीदपुर निवासी 24 वर्षीय इमरान पुत्र रब्बन शाह आज उझानी निवासी अपनी बहन के यहां बाइक से आया था। बताते हैं कि मंगलवार की शाम लगभग चार बजे इमरान अपनी बहन 55 वर्षीय अनीसा पत्नी हसनअली निवासी भर्राटोला के साथ बाइक से भांजे की ससुराल सहसवान जा रहा था। बताते हैं कि उसकी बाइक दिल्ली हाइवे के गांव तिगौड़ा के समीप पहुंची ही थी कि खेत से साईकिल लेकर अचानक सड़क पर आए बच्चें की साईकिल से बाइक की सीधी टक्कर हो गए जिसके परिणाम स्वरूप बाइक सवार भाई-बहन सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि साईकिल सवार बच्चा आठ वर्षीय योगेन्द्र पुत्र सोरन सिंह निवासी गांव अथ्थैया भी घायल हो गया।

बताते हैं कि हादसे पर जुटे ग्रामीणों ने 108 एम्बुलेंस की मदद से घायलो को उपचार के लिए उझानी अस्पताल भेजा जहां सभी का प्राथमिक उपचार किया गया। घायलो में इमरान की गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रैफर कर दिया जबकि अनीसा और योगेन्द्र का इलाज करने के बाद अस्पताल से ही छुट्टी दे दी गई है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!