उझानी

बिल्सी के पालिकाध्यक्ष पर सागौन समेत अन्य हरे भरे पेड़ों को काटने का लगाया आरोप, डीएफओ को दिया शिकायती पत्र

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। नगर के एक समाजसेवी युवक ने डीएफओ को दिए गए शिकायती पत्र में बिल्सी निवासी एक युवक द्वारा कृषि भूमि गाटा संख्या 1294,95,96 को क्रय करने के उपरांत वहां बड़ी संख्या में खड़े सागौन, नीम समेत फलीय हरे-भरे पेड़ों को कटवा कर खुर्द बुर्द करने का आरोप लगाया है। समाजसेवी युवक ने विभागीय जांच करा कर हरे भरे पेड़ कटवाने वाले युवक के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

नगर के मौहल्ला बाजारकला निवासी हरिओम उर्फ मोहित शर्मा ने डीएफओ को दिए गए पत्र में कहा है कि जनपद के उपनगर बिल्सी के मौहल्ला नम्बर पांच निवासी पालिकाध्यक्ष अनुज वाष्र्णेय पुत्र नरेन्द्र बाबू वाष्र्णेय ने उझानी में कृषि भूमि खसरा नम्बर 1294,95,96 को क्रय करने के उपरांत उक्त भमि पर खड़े 26 हरे भरे सागौन, नीम समेत अन्य वृक्षों को काटवा कर खुद बुर्द कर दिया है। समाजसेवी युवक का कहना है कि उक्त कृषि भूमि पर 14 वृक्ष सागौन के अलावा नीम, करौंदें, कटहल, गूलर, सेमर, बेरी, नारियल आदि के वृक्ष थे जिन्हें अवैध रूप से काट कर बेंचने के बाद खुर्द बुर्द कर दिया गया। इस मामले में जानकारी करने पर पालिकाध्यक्ष अनुज वाष्र्णेय ने बताया कि वह उक्त भूमि को बेंच चुके है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!