उझानी,(बदायूं)। कोतवाली पुलिस ने आज सुबह एक सूचना पर नगर के अयोध्यागंज (कसाई टोला) के एक घर में छापामारी कर अवैध रूप से पशु काट रहे तीन युवकों को रंग हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जें चाकू और कुल्हाड़ी समेत अन्य औजार बरामद किए है। तीनों आरोपियों को पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत जेल भेज दिया है।
आज सुबह लगभग सात बजे कोतवाली पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि नगर के मौहल्ला अयोध्यागंज (कसाई टोला) निवासी परवेज पुत्र छोटे के घर अवैध रूप से पशु और कटरा काटे जा रहे है जिनका मांस की बिक्री की जाएगी। पुलिस ने इस सूचना पर परवेज के घर छापामारी की तब वहां तीन युवक कटरा काटते रंग हाथों पकड़े गए। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेने के बाद मौके से बड़ी मात्रा में मांस और पशु काटने के लिए चाकू, कुल्हाड़ी समेत अन्य औजार बरामद कर लिए। बताते है कि पुलिस ने मौके से मिले मांस को नष्ट करा दिया वही तीनों आरोपियों को कोतवाली ले आई। पुलिस ने बताया कि भूरे पुत्र निसार निवासी मानकपुर रोड, परवेज पुत्र आसीन निवासी मौहल्ला साहूकारा, बब्लू पुत्र छोटे के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करने के बाद न्यायालय में पेश किया जहां तीनों को जेल भेज दिया गया।