उझानी

एकादशी पर गुलाल-रंगों से सराबोर हुए श्याम भक्त, श्याम मंदिर पर खेली गई होली

उझानी,(बदायूं)। रंग एकादशी के लिए प्रसिद्ध आमल एकादशी पर आज बीएम हाइवे के जजपुरा स्थित खाटू श्याम मंदिर पर बड़ी संख्या में जुटे श्याम भक्तों ने अपने आराध्य बाबा श्याम को रंग लगाने के बाद जमकर रंग-गुलाल से होली खेली। हाइवे पर आयोजित होली कार्यक्रम के दौरान पुलिस को भक्तों की भीड़ नियंत्रण करने में खासी मशक्कत करनी पड़ी साथ ही यातायात एक तरफा करा दिया।

बरेली-मथुरा हाइवे पर उझानी क्षेत्र के गांव जजपुरा स्थित खाटू श्याम मंदिर पर आज रंग एकादशी के पर्व पर बड़ी संख्या में जुटे श्याम भक्तों ने सबसे पहले बाबा श्याम के दर्शन कर पूजा अर्चना की और प्रसाद का भोग लगाया। पूजा अर्चना के बाद भक्तों ने बाबा श्याम की प्रतिभा को गुलाल-रंग से सराबोर कर दिया। अपने आराध्य खाटू श्याम से होली खेलने के बाद भक्तों ने मंदिर परिसर से लेकर हाइवे तक जमकर गुलाल उड़ाया और एक दूसरे को गुलाल व रंग से सराबोर कर दिया। होली खेलने के दौरान बाबा के भक्त श्याम बाबा का जयघोष करते हुए खुशी से झूम रहे थे जिससे बीएम हाइवे पर भक्तिमय वातावरण शंखनाद हो गया। मंदिर से हाइवे तक उमड़ी भक्तों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने हाइवे पर कोई हादसा न हो इसके लिए यातायात को एक तरफा कर रोक-रोक कर निकाला। रंग एकादशी पर खाटू श्याम से होली खेलने के लिए जनपद के कस्बा बिल्सी, सहसवान, बदायूं, कुंवरगांव, दातागंज समेत अन्य कस्बों के अलावा बरेली, संभल, पीलीभीत आदि जनपदों से भारी संख्या में लोग बाबा श्याम मंदिर पर पहुंचे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!