बिल्सी

बिल्सी की कस्बा चैकी का होगा सौन्दर्यकरण, जगह को कराया समतल

Up Namaste

बिल्सी(बदायूं)। नगर के मुुख्य बाजार स्थित खण्डर हो चुकी पुलिस चैकी के दिन अब बहुरने वाले है। खण्डर में तब्दील हो चुकी चैकी के सौन्दर्यकरण के प्रयास तेज हो गए है जिसके तहत आज खण्डर चैकी का मलबा हटवा कर जगह का समतलीकरण कराया गया।
करीब तीन दशक पहले इस कस्बा पुलिस चौकी की अपनी अलग पहचान थी। अंग्रेजों के समय में बने भवन में इस चौकी का भवन अब हो चला है। स्थिति यह हो गई कि पुलिस वाले भी यहां पर ठहरना गवारा नहीं समझते है। आलम यह था कि लोगों ने इसे पार्किंग स्थल के रूप में इस्तमाल करना शुरू कर दिया है। दिनों दिन इसकी स्थिति बेहद खस्ताहाल होती चली गई। हालांकि कई बार यहां कोतवाल ने पुलिस चौकी के भवन निर्माण के लिए उच्च अधिकारियों को पत्र भेजे थे लेकिन उस पर आज अमल नहीं हुआ। चौकी प्रभारी बने दरोगा सुनील कुमार ने इस खंडहर नुमा कस्बा पुलिस चौकी को सुधारने का प्रयास शुरू किया है। आज उन्होंने जेसीबी के जरिए चौकी पर लंबे समय से जमा मलबा हटवाकर उसका समतलीकरण कराया है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!