जनपद बदायूं

बिसौली में बैटरी चोरी में दबंगों ने एक युवक को दी तालिबानी सजा, इलाज के दौरान हुई मौत

बिसौली,(बदायूं)। थाना क्षेत्र में टैक्टर की बैटरी चोरी के मामले में शक के आधार पर नामजद दबंगों ने एक युवक को तालिबानी सजा देते हुए उसे पीट-पीट कर लहूलुहान कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को बिसौली अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस ने परिजनो की तहरीर पर पांच युवको के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया है।

मामला बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव मिठामई का बताया जा रहा है। गांव निवासी प्रमोद कुमार पुत्र चंद्रपाल सोमवार की देर रात बिसौली से अपने घर वापस लौट रहा था तभी गांव निवासी कुछ नामजद युवकों ने उसे घर जाते वक्त रास्ते में घेरने का प्रयास किया लेकिन वह किसी तरह से बच कर अपने घर पहुंच गया तभी युवक उसका पीछा करते हुए घर पहुंच गए और घर के अंदर घुसने के बाद प्रमोद को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई करनी शुरू कर दी। बताते हैं कि प्रमोद युवको की पिटाई से अधमरा और लहूलुहान हो गया तब आरोपी परिजनों को धमकाते हुए फरार हो गए। बताते हैं कि प्रमोद की पत्नी ममता ने पीआरवी पुलिस को सूचना दी जिस पर पहुंची पुलिस ने घायल प्रमोद को बिसौली सीएचसी में इलाज को भर्ती कराया। बताते हैं कि प्रमोद की नाजुक हालत को देखते हुए डाक्टर ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल रैफर कर दिया जहां आधी रात के बाद प्रमोद की मौत हो गई।

बताते हैं कि प्रमोद की मौत की सूचना पर उसके परिवार में चीत्कार मच गई और परिजन रोते बिलखते जिला अस्पताल पहुंच गए। प्रमोद की मौत की सूचना पर मंगलवार की सुबह जिला अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेने के बाद उसका पोस्टमार्टम करा कर परिजनो को सौंप दिया है। थाना पुलिस ने पत्नी ममता की तहरीर पर पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए है।

घटना की पृष्ठभूमि में बताया जाता है कि गांव निवासी फनीस सिंह नामक युवक के टैैक्टर की बैटरी चोरी हो गई थी। फनीस ने पुलिस को अज्ञात चोर के खिलाफ तहरीर दी लेकिन उसने पुलिस के समक्ष प्रमोद पर शक जताया था जिस पर पुलिस ने उसके घर दबिश भी दी थी लेकिन प्रमोद से बाहर था। निजी वाहन चला कर परिवार का गुजारा करने वाला प्रमोद जब सोमवार की रात अपने घर लौट रहा था तब आरोपी युवको ने उसे तालिबानी सजा देते हुए उसकी हत्या कर दी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!