जनपद बदायूं

जनपद में मनाया गया भाजपा के संस्थापक व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन

Up Namaste

बदायूं। पूर्व प्रधानमंत्री भारतीय जनसंघ एवं भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को भाजपा ने सुशासन दिवस के रूप में मनाते हुए पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने कस्बा उझानी में अटल जी के चित्र पर पुष्पांजलि करके सुशासन दिवस मनाया और कहा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने देश में सुशासन का जो सपना देखा था उसको यशस्वी व लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरा कर रहे हैं। वाजपेयी सदैव कार्यकर्ताओं को सर्वोपरि मानते थे एवं देश के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति का उत्थान हों, यही उनकी इच्छा रहती थी। भारत के नवनिर्माण के लिए अटल जी का जीवन प्रेरणा है।

जिला संगोष्ठी का आयोजन शहर के कृष्णा लॉन में किया गया। जहां कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह जिला प्रभारी राकेश मिश्रा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता सांसद डॉ. संघमित्रा मौर्य चेयरमैन दीपमाला गोयल ने सहभागिता की। सभी नेताओं ने अटल जी के चित्र पर पुष्पांजलि करके विचार रखे। कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जनता के दिलों पर राज करने वाले राजनेता थे। देश के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति का उत्थान और देश में सुशासन उनका सपना था।

सांसद डॉ. संघमित्रा मौर्य और जिला प्रभारी राकेश मिश्र ने कहा केंद्र में पूर्व कांग्रेस सरकार के तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व. पीवी नरसिम्हा राव ने वाजपेयी को विपक्ष में रहते हुए संयुक्त राष्ट्र में बतौर भारत सरकार के प्रतिनिधि के तौर भेजकर साबित किया कि वाजपेयी के विचारों की देश व विश्व के लिए कितनी गरिमा है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!