जनपद बदायूं

भाजपा नेताओ ने बदायूं के गांव सोनबुड़ी में आग पीड़ितों को बांटे शासकीय सहायता चेक

Up Namaste

बदायूं। जिले में बुधवार की रात आई तेज आंधी-बारिश के दौरान जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव सोनबुड़ी में हुई आगजनी से खुले आसमान के नीचे आए 50 से पीड़ित परिवारों को गांव पहुंच कर भाजपा नेताओं ने शासकीय सहायता राशि के चैक एवं राहत सामिग्री प्रदान की।

क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा ब्रज क्षेत्र ने भाजपा कार्यकताओं के साथ गांव सोनबुड़ी पहुंचकर पीड़ित परिवारों को शासकीय सहायता के चेक वितरण किए और राहत सामग्री प्रदान की। उन्होंने पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाया और कहा मोदी व योगी सरकार इस दुःख की घड़ी में आपके साथ खड़ी है, हर संभव मदद की जाएगी और जो भी नुकसान हुआ है उसका सर्वे स्थानीय प्रशासन कर रहा है, उसका पूरा मुआवजा मिलेगा।

इस मौके पर उपजिलाधिकारी सहसवान प्रेमपाल सिंह, डीसीबी चेयरमैन जेके सक्सेना, ब्लॉक प्रमुख शिशुपाल शाक्य, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नमित गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि केसी शाक्य, तीर्थेंद्र पटेल, आशीष शाक्य, अंकित शाक्य, परमवीर शाक्य, अरविन्द पटेल, हेमेंद्र पटेल सहित आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!