बिसौली,(बदायूं)। भाकियू पदाधिकारी को हवालात में बंद करने से आक्रोशित किसान नेताओं ने कोतवाली गेट पर सांकेतिक धरना दिया। इस मामले में पुलिस ने शांति भंग की कार्यवाही की है।
बताते हैं कि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हुसैनपुर में एक बारात आयी। इसी बारात में भाकियू के ब्लॉक उपाध्यक्ष श्रीपाल का गांव के कुछ लोगों से विवाद हो गया। श्रीपाल ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस में दोनों पक्षों को ही हवालात में डाल दिया। श्रीपाल का आरोप है कि पुलिस ने उसके साथ अभद्रता की। इस बात की जानकारी होते ही भाकियू के लोग ट्रैक्टर ट्राली में बैठकर थाने पहुंच गए। पुलिस से श्रीपाल को छोड़ने को कहा लेकिन न छूटने पर भाकियू के तीन दर्जन से अधिक लोग दरी बिछाकर कोतवाली के गेट पर बैठ गए। एक घण्टे बाद कोतवाल विजेंद्र सिंह ने धरने पर बैठे भाकियू नेताओं को शांत किया। पुलिस ने श्रीपाल को शांति भंग की धारा में चालान कर अदालत में पेश कर दिया।