बदायूं। थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के गांव आसफपुर में एक युवक का शव जंगल मे पेड़ पर लटका मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। युवक के आत्महत्या करने की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। युवक के लटकते शव की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पीएम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया है।
गांव आसफपुर निवासी गुड्डू उर्फ कुंवरपाल पुत्र कृष्ण मुरारी का शव आज सुबह एक पेड़ पर लटकता देख ग्रामीणों के होश उड़ गए और उन्होंने इसकी सूचना उसके परिजनों को दी तब परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने युवक द्वारा आत्महत्या करने की सूचना थाना पुलिस को दी तब पुलिस मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों की मदद से शव को नीचे उतार कर पंचनामा भरने के बाद पीएम को भेज दिया। मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि गुड्डू का अपनी पत्नी से लम्बे समय से विवाद चल रहा है और मामला पारिवारिक न्यायालय में विचाराधीन है। मृतक के भाई संतोष यादव ने बताया कि कुंवरपाल की पत्नी ने लगभग 12 वर्ष पहले मृतक के विरुद्ध दहेज प्रथा का मुकद्दमा पंजिकृत करवाया जिसमे उसका भाई तीन बार जेल गया। भाई संतोष ने बताया कि घरेलू कलह के चलते उसका भाई मानसिक रूप से पीड़ित रहता था जिसके चलते उसने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया होगा।