उझानी(बदायूं)। बदायूं-आंवला और एटा जैसी महत्वपूर्ण सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों की करारी हार के बाद भी केन्द्रीय मंत्री बीएल वर्मा का कद पीएम मोदी की नजर में कम नही हुआ और आज शाम को बनने जा रही पीएम मोदी की 3.0 सरकार में वह मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। इस खबर पर उनके समर्थकों में उत्साह का माहौल बन गया है। पब्लिक भी कह रही है यह मोदी सरकार है यहां सब कुछ संभव है।
वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में पूरे उत्तर प्रदेश में भाजपा का निराशा जनक प्रदर्शन रहा और भाजपा तीस से अधिक सीटे हार गई। बरेली मंडल में बदायूं और आंवला की सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों को करारी हार का सामना करना पड़ा वही एटा की सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के बेटे राजवीर को भी हार का मुंह देखना पड़ा था। चुनाव नतीजों के बाद गठबंधन के सहयोग से पीएम मोदी रिकार्ड तीसरी बार पीएम पद की शपथ आज रविवार को शाम सवा सात बजे लेने जा रहे है। पीएम मोदी की इस केबिनेट में बदायूं जिले से केन्द्रीय मंत्री बीएल वर्मा को एक बार फिर से मौका मिल रहा है। अचानक उनके नाम की घोषणा से हर कोई हैरान रह गया। श्री वर्मा बदायूं आंवला सीटो पर भाजपा प्रत्याशियों की हार के साथ अपने राजनैतिक गुरू पूर्व सीएम दिवंगत कल्याण सिंह के बेटे राजवीर सिंह राजू भैया की हार को न बचा सके थे।
चुनाव नतीजों के साथ ही बदायूं जिले में चर्चा व्याप्त हो गई थी कि नई मोदी सरकार में श्री वर्मा को अब स्थान नही मिल सकेगा लेकिन अचानक शपथ ग्रहण वाले दिन मोदी के संभावित मंत्रियों में केन्द्रीय मंत्री बीएल वर्मा का नाम शामिल होने से बदायूं जिले के लोग हैरान रह गए और खुशी जाहिर करते हुए कहने लगे चलो बदायूं का नाम एक बार फिर से देश की राजनीति में पुनः चमकेगा। श्री वर्मा के आज शाम मोदी सरकार में शपथ ले सकते हैं। श्री वर्मा के मोदी मंत्री मंडल में शामिल होने की खबर से एक बात तो पूरी तरह से जग जाहिर हो गई है कि भले ही केन्द्रीय मंत्री के गृह जनपद की दोनों सीटो के साथ पूर्व सीएम के बेटे की हार के बाबजूद श्री वर्मा का कद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा संगठन में अभी कम नही हुआ है और उनका जलवा कायम है यही कारण है कि श्री वर्मा को एक बार फिर मंत्री बनने का अवसर प्राप्त हुआ है। उनके मंत्री बनने की चर्चा से जनता कह रही है कि मोदी है तो सब कुछ संभव है।