जनपद बदायूं

रात में घर से झगड़ा कर निकले पेंटर का सुबह हाइवे किनारे मिला शव

Up Namaste

बदायूं। शहर के थाना सिविल लाइन क्षेत्र में हाइवे किनारे एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक की अज्ञात वाहन से टकराकर मौत होने का अनुमान है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।

सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गांव पड़ौआ निवासी युवक सुभाष पेंटर का काम करता है। सुभाष बीती रात अपने घर शराब के नशे में पहुंचा इसी को लेकर उसका अपने परिजनों से विवाद हो गया। बताते है कि विवाद के बाद सुभाष अपने घर से निकल कर गांव से बाहर निकल गया और देर रात तक घर नही पहुंचा तब परिजनों ने समझा कि वह कही सो गया होगा और सुबह तक वापस जाएगा।

बताते है कि मंगलवार की तड़के M F हाइवे पर गश्ती पुलिस दल को एक युवक का शव पड़ा दिखा तब पुलिस कर्मियों उसकी शिनाख्त का प्रयास किया और फिर शव की जामा तलाशी ली जिससे उसकी पहचान हुई तब पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दी जिस पर परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए। अनुमान लगाया जा रहा है कि सुभाष रात में किसी वाहन की चपेट में आ गया होगा जिससे उसकी मौत हो गए।

Leave a Reply

error: Content is protected !!