जनपद बदायूं

तीसरे दिन भी जारी रहा मूल्यांकन का बहिष्कार

Up Namaste

बदायूं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर आज तीसरे दिन भी मूल्यांकन का वहिष्कार किया गया। संगठन के मंडलीय अध्यक्ष रजनीश चौधरी के नेत्तत्व में श्रीकृष्ण इंटर कालेज,रुकुम सिंह इंटर कालेज,राजकीय इंटर कालेज और राजकीय बालिका इंटर कालेज मूल्यांकन केंद्रों पर शिक्षकों से सात सूत्रीय मांगों के समर्थन में मूल्यांकन बहिष्कार की अपील की।

संगठन के जिला अध्यक्ष राजवीर सिंह ने कहा पुरानी पेंशन बहाली हमारा मुख्य मुद्दा हैं।उन्होंने शिक्षकों से अपील की बुढ़ापे का सहारा पुरानी पेंशन हैं अतः अपने भविष्य के लिए पुरानी पेंशन के लिए बहिष्कार करें। जिला मंत्री सूरज मिश्रा ने कहा अन्याय के विरुद्ध लामबंद रहे आपका सहयोग शिक्षक आंदोलन को मजबूती प्रदान करेगा।

आदर्श माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने कहा संगठन में शक्ति होती हैं। और जब हम सब एक हो जाते है तब यह ताकत और बढ़ जाती हैं। वहिष्कार में आज दिनेश पाल सिन,हरीश श्रीवास्तव,निशि सक्सेना,मंयक वाष्णेय,विपलब भारती, राजीव शर्मा,रमेश पाण्डेय,यदुनाथ सिंह,योगेंद्र तिवारी,अनुराग सक्सेना,महावीर प्रसाद,हरवीर सिंह,हरदीप सिंह,लखपति सिंह सहित सेकड़ो शिक्षक साथ रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!