उत्तर प्रदेश

ईंटो से भरा टै्रक्टर-ट्राली नहर में गिरा, एक की मौत, पांच घायल

आगरा। जनपद के इरादत नगर थाना क्षेत्र की चौकी कुर्रा चित्तरपुर क्षेत्र के ग्राम सूरजपुरा पर टूटी पुलिया से गुजर रहा ईंटों से भरी ट्रॉली सहित ट्रैक्टर नहर में गिर गया। इस हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पांच सवार बुरी तरह से घायल हो गए जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

ईंटों से भरा ट्रैक्टर-ट्राली क्षेत्र के किसी गांव में जा रहा था इसी दौरान टै्रक्टर गांव सूरजपुरा के समीप नहर की पुलिया से गुजर रहा था कि टूटी पुलिया होने के कारण टै्रक्टर का संतुलन बिगड़ गया जिससे वह नीचे नहर में जा गिरा। हादसे के दौरान टै्रक्टर पर चालक सहित छह लोग मौजूद थे। नहर में गिरते ही उनके ऊपर ईंटों से भरी ट्राली गिरी, जिसके नीचे दब गए। हादसे पर ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर पांच व्यक्तियों को नहर से निकाल लिया जबकि एक कव्यक्ति की मौत हो गई। हादसे में पांच सवार बुरी तरह घायल हो गए हैं जिन्हें उपचार के लिए आगरा के अस्पताल भेजा गया है जहां एक की हालत गंभीर बताई गई है। हादसे की सूचना पर चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

Leave a Reply

error: Content is protected !!