बिसौली(बदायूं)। कैंटर में 17 भैंसों को ठूंसकर ले जा रहे चालक को चैकिंग के दौरान पकड़ लिया। दो लोग भागने में सफल हो गए। पकड़े गए चालक समेत पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जिले के कस्बा अलापुर के वार्ड संख्या 14 निवासी सब्बन पुत्र अलाउद्दीन कैंटर लेकर आंवला मार्ग पर जा रहा था। चैकिंग के दौरान पुलिस ने रोका तो दो लोग भाग निकले। कैंटर को खोलकर देखा तो अंदर 17 भैंस भूसे की तरह ठूंसकर भरी हुई थीं। जबकि चालक सब्बन के पास कोई कागजात नहीं थे। पुलिस कैंटर को कोतवाली ले आई जहां सभी भैंसों को मुक्त कराया गया। चालक को जेल भेज दिया गया है।




