उझानी,(बदायूं)। बुधवार से नगर में चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के दूसरे दिन कछला रोड पर दायी तरफ की दुकानों के आगे का अतिक्रमण बुल्डोजर से ध्वस्त किया गया। इस दौरान दुकानदारों ने पालिका कर्मियों पर पक्षपात के साथ अतिक्रमण हटाने के आरोप विरोध के साथ लगाए गए।
गुरूवार को दोपहर बाद लगभग साढ़े तीन बजे से नगर पालिका प्रशासन ने सफाई निरीक्षक हरीश त्यागी के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान पालिका के बुल्डोजर ने दुकानो के आगे स्थाई और अस्थाई अवैध कब्जों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। इस दौरान दुकानदारों ने पालिकाधिकारियों पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि पालिका अधिकारियों ने प्रभावशाली और बड़े दुकानदारों समेत एक डाक्टर द्वारा नाली पर किए गए अवैध कब्जों को नही तोड़ा है जबकि उनके द्वारा दुकान पर चढ़ने उतरने के लिए बनाई गई अस्थाई निर्माण को तोड़ दिया। दुकानदारों के विरोध पर पुलिस ने हस्तक्षेप कर उन्हें समझाया तब कही जाकर दुकानदार मानें। दूसरे दिन मुख्य चैराहे से कश्यप पुलिया तक अवैध कब्जें हटाए गए। पालिकाधिकारियों का कहना है कि अतिक्रमण हटाओं अभियान जारी रहेगा।
आपस में टकराए दुकानदार, मारपीट होते-होते बची
नगर के कछला रोड पर जब अतिक्रमण हटाया जा रहा था इस दौरान कुछ दुकानदार अतिक्रमण हटाने को लेकर आपस में भिड़ गए और नौबत मारपीट तक जा पहुंची। दुकानदारों के टकराव पर कुछ अन्य दुकानदारों ने हस्तक्षेप कर दोनो पक्षों को अलग किया।