उझानी( बदायूं)। बरेली मथुरा राजमार्ग स्थित कल्याण चौक पर बने ब्रह्म देव धाम के मंदिर से मंगलवार की देर रात एक कार टकरा गई जिससे कार सवार दो युवक घायल हो गए वही मंदिर भी क्षतिग्रस्त हो गया।
जनपद फरुखाबाद के नगर कायमगंज निवासी राघवेन्द्र राजपूत बदायूं निवासी अपने साथी वीर सिंह के साथ कार से कासगंज की ओर से बदायूं जा रहा था। बताते हैं कि कर उझानी के बदायूं बायपास कल्याण चौक पर पहुंची ही थी कि तेज गति के कारण वहां स्थित ब्रह्मदेव धाम के मंदिर की दीवार से जा टकराई जिससे कर में सवार दोनों लोग दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं कर और मंदिर भी क्षतिग्रस्त हो गए। कार की टक्कर इतनी जबरदस्ती की कारके अंदर लगे एअर बैग भी फट गए।
हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कर सवार दोनों युवकों को कर से निकलकर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा जहां दोनों का इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने कर को अपने कब्जे में ले लिया है।