उझानी(बदायूं)। नगर के समीपवर्ती हाइवे के गांव छतुइया में जन सेवा केन्द्र चलाने वाले एक युवक से 10 और 20 के नोटों की गड्डियांे के बदले कागज-किताबों भरा थैला देकर कार सवार युवक तीन लाख रुपया ठग कर ले गए। पीड़ित युवक ने पुलिस को तहरीर देकर ठग युवकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने और उन्हें पकड़ने की गुहार लगाई है। इस मामले में पुलिस पूरी तरह से अनभिज्ञता जता रही है।
वारदात 10 जुलाई दोपहर की है और युवक ने इस मामले को 12 जुलाई को तहरीर देकर पुलिस को अवगत कराया। जनसेवा केन्द्र संचालक उझानी के मौहल्ला नझियाई निवासी सोनू शर्मा पुत्र रामनरेश शर्मा ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा हैं कि करीब दस दिन पहले एक व्यक्ति उसके केन्द्र पर आया और खुद को मथुरा निवासी राकेश बता रहा था। पीड़ित का कहना हैं कि कथित राकेश ने 10 और 20 के नोटों की गड्डी है और उसे पांच-पांच सौ के नोटों की जरूरत है इसके लिए उसने उसे एक प्रतिशत का लालच दिया जिससे वह उसकी बातों मंे आ गया और पहले दिन 10 हजार के नोट बदल कर ले गया फिर दूसरे दिन 20 हजार के छोटे नोट देकर 18 हजार और अगले दिन 60 हजार के बदले 55 हजार के बड़े नोट ले गया।
पीड़ित युवक का कहना हैं कि ठग ने उसे दो दिन बाद फोन करके कहा कि उसके पास पांच लाख रुपया के छोटे नोट है और इसे बदल कर वह तीन लाख रुपया उसे दे दे साथ ही उसका हिसाब भी कर लें। पीड़ित का कहना हैं कि वह ठग युवक के कहने पर मंडी समिति के समीप हाइवे पर पहुंच गया तब कार सवार युवक ने उससे तीन लाख रुपया नकद लेकर उसे एक थैला दिखाया जिसमें 10 और बीस के नोटों की गड्डियां रखी हुई थी। पीड़ित का कहना हैं कि कार सवार युवक तीन लाख रुपया लेकर मौके से कार समेत भाग निकला। पीड़ित ने तहरीर में लिखा ठग के जाने के बाद जब उसने थैला खोल कर देखा तब पता चला कि थैला में ऊपर छोटे नोट और नीचे कागज-किताबें भरी हुई थी। पीड़ित ने पुलिस से ठग के खिलाफ कार्रवाई कर उसे पकड़ने की गुहार लगाई है। इस मामले में जानकारी करने पर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने अनभिज्ञता जताई और कहा कि उन्हें कोई तहरीर नही मिली है और न ही इस तरह के ठगी की जानकारी है।





