उझानीजनपद बदायूंसहसवान

उझानी में काबंड मार्ग पर खम्बें में फिर उतरा तेज करंट, धूं-धूं कर जली एलईडी, सहसवान में करंट से एक बच्ची की मौत

Up Namaste

कृष्णा कालोनी में करंट से झुलसा चालक, हालत गंभीर में मेडीकल कालंज भेजा

उझानी(बदायूं)। बरसात और सावन के महीने में पहली बार कांबड़ मार्ग पर खम्बों में उतर रहा करंट शिव भक्तों के साथ नागरिकों को भी डरा रहा है। शुक्रवार की रात लगभग सवा नौ बजे कांबड़ मार्ग पर ब्लाक के सामने नगर पालिका के एक पोल पर अचानक तेज करंट उतर आया जिससे उस पोल पर लगी एलईडी धूं-धू कर जलने लगी। इस दौरान वहां से गुजर रहे राहगीरों ने भाग कर खुद को सुरक्षित कर लिया। इससे पूर्व शाम के वक्त नगर की कृष्ण कालोनी में एचटी लाइन की चपेट में आने से एक टैम्पो चालक गंभीर रूप से झुलस गया। चालक को गंभीर हालत में इलाज के लिए मेडीकल कालेज भेजा गया है। उधर सहसवान क्षेत्र में धान की रोपाई करते वक्त एक दर्जन से नाबालिग बालिकाएं उतरे करंट की चपेट में आ गई जिसमें एक बालिका की झुलस कर मौत हो गई।

आज रात लगभग सवा नौ बजे कांबड़ मार्ग पर ब्लाक के सामने लगे एक पोल पर तेज करंट उतर आया। करंट का प्रवाह इतना था कि पोल पर पालिका प्रशासन द्वारा लगवाई गई रंग-बिरंगी एलइडी में आ लग गई। नागरिकों की माने तब करंट की चपेट में सबसे पहले एक कुत्ता आने से बचा तब उसे देख कर वहां से गुजर रहे नागरिकों ने दूर भाग कर खुद को सुरक्षित किया। बताते हैं कि शनिवार को शिव तेरस होने के कारण इस मार्ग से बड़ी संख्या में शिवभक्त कांबड़ियां गुजर रहे हैं। नागरिकों का कहना हैं कि बिजली विभाग की मनमानी से बिजली पोलों में करंट उतर रहा है जिसका खमियाजा अब तक कई गौवंश करंट से अपनी जान देकर भुगत चुके हैं इसके बाद भी बिजली विभाग मौनी साधे बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है।

इधर शाम के वक्त नगर की कृष्णा कालोनी में हिमांशु नामक युवक के गोदाम में सामान उतारते समय एक टैैम्पो चालक मकान के समीप से गुजर रही एचटी लाइन की चपेट में आ गया और बुरी तरह से झुलस गया। चालक लव कुमार पुत्र धीरपाल निवासी अल्लापुर चमारी को नागरिकों ने करंट से किसी तरह से मुक्त करा कर उपचार के लिए मेडीकल कालेज भेजा है।

हादसे में घायल हुए लगभग सभी मजदूर नाबालिक बच्चियां, एक की मौत
सहसवान। थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शाहपुर ताहर खेड़ा के जंगल में एक खेत में धान की रोपाई कर रहे मजदूरों को करंट लगने से एक दर्जन से ज्यादा मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें तत्काल निजी वाहनों और एंबुलेंस से सीएचसी सहसवान लाया गया जहां गंभीर रूप से घायल एक नाबालिक मजदूर बालिका ने दम तोड़ दिया जबकि गंभीर रूप से घायल आधा दर्जन से अधिक बालिकाओं को प्रथम उपचार देने के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया हादसे से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!