उझानीजनपद बदायूं

उझानी में घर से लापता वृद्ध का शव नाले में मिलने से फैली सनसनी

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। नगर के अढ़ौली रेलवे फाटक के समीप बने नाले में रविवार की दोपहर एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। नागरिकों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से निकलवा कर पीएम को भेजा है। मृतक शनिवार से अपने घर से लापता था, उसकी शिनाख्त पुत्र राजीव कुमार ने की है।

रविवार की दोपहर लगभग तीन बजे अढ़ौली रेलवे फाटक के समीप बने गहरे नाले में एक लाश पड़ी देख नागरिकों में सनसनी फैल गई। मौके पर जुटे नागरिकों ने पुलिस को नाले में लाश पड़ी होने की सूचना दी जिस पर पुलिस भी वहां पहुंच गई। बताते हैं कि नाले की गहराई अधिक होने के बाद पुलिस ने जेसीबी की मदद से शव को नाले से निकाला। बताते हैं कि पुलिस ने एक व्यक्ति की गुमशुदगी की तहरीर मिलने के आधार पर उसके परिजनों को बुलाया। मौके पर पहुंचे परिजन और उसके पुत्र राजीव कुमार ने शव की शिनाख्त की।

राजीव ने मृतक का नाम 60 वर्षीय महेन्द्र सिंह चौहान निवासी मौहल्ला बहादुरगंज बताते हुए कहा कि उसके पिता शनिवार की सुबह लगभग चार बजे बाजार आने के लिए निकले थे लेकिन जब वह देर शाम घर नही पहुंचे तब परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू कर दी लेकिन उनका कोई सुराग न लग सका। मृतक के पुत्र ने बताया कि वह आज दोपहर में पुलिस को गुमशुदगी की तहरीर देकर आए थे जिसके आधार पुलिस ने उन्हें शव के शिनाख्त को बुला लिया। परिजनों का कहना हैं कि मृतक सुबह घर से निकल आते थे और बाजार में काम-धंधा कर अपना जीवन यापन करते थे। परिजनों ने बताया कि महेन्द्र को अक्सर मिर्गी के दौरे पड़ जाया करते थे जिससे हो सकता हैं कि वह रात के वक्त पंखा रोड पर घूमने गए हो और उन्हें वहां मिर्गी आदि के दौरे पड़े हो जिससे वह नाले में गिर गए हो और रात में वहां कोई मौजूद न हो जिससे उनकी मौत हो गई। बुजुर्ग की मौत पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!