उझानीजनपद बदायूं

दबतोरी में पुलिस ने बदल दिया कांबड़ मार्ग, कांबड़ियों ने किया हंगामा तब पुराने मार्ग पर जाने दिया

बिसौली(बदायूं)। दबतोरी में पुलिस ने क्षेत्र के गांव संग्रामपुर के अंदर से जाने वाले कांबड़ यात्रा के मार्ग को अपनी मनमानी कर बदल दिया। जब शिव भक्त कांबड़ लेकर वहां पहुंचे तब पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया जिससे शिव भक्तों में अक्रोश फैल गया और उन्होंने पुलिस के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए मार्ग जाम सा कर दिया। शिव भक्त कांबड़ियों के प्रदर्शन की सूचना पर बिसौली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कांबड़ियों को समझाबुझा कर शांत किया और फिर पुराने मार्ग पर यात्रा की लिखित अनुमति दे दी तब शिवभक्त भोलेनाथ का जयकारा लगाते हुए वहां से चले गए।

दबतोरी में शिव भक्त कांबिड़यों का पारा उस वक्त चढ़ गया जब उन्होंने गांव संग्रामपुर के अंदर होकर आने वाली काबंड यात्रा का मार्ग बदलने का पुलिस के बोर्ड को देखा। पुलिस की इस मनमानी से आक्रोशित कांवड़िए दबतोरी चौकी के सामने एकत्र हो गए और नारेबाजी शुरू कर दी। कांवड़ियों का कहना था कि वे बीते कई वर्षों से उक्त मार्ग से होकर ही कांवड़ लाते रहे हैं। कांवड़ियों ने चौकी के सामने जाम लगाने का प्रयास किया लेकिन मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर संजीव शुक्ला ने कांवड़ियों को समझा बुझाकर शांत कर दिया। शिव भक्तों के हंगामा के बीच पुलिस ने लिखित तौर पर पुराने रूट को मंजूरी दे दी तब मांग पूरी होने के बाद कांवड़िए गंतव्य को रवाना हो गए।

Leave a Reply

error: Content is protected !!