जनपद बदायूंसहसवान

नरौरा बैराज से गंगा में छोड़ा गया दो लाख 11 हजार 74 क्यूसेक पानी, बदायूं के कई गांव हुए जलमग्न

Up Namaste

सहसवान (बदायूं) ।नरौरा बैराज से गंगा में रविवार को भी दो लाख 11 हजार 74 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। इससे गंगा महावा बांध के उस पार बसे गांव भमरौलिया, वीर सहाय नगला, खागी नगला, परशुराम नगला अभी भी बाढ़ के पानी से घिरे हैं और गांव में भी सड़कों व निचले स्थानों पर पानी भरा हुआ है। फसलें जलमग्न होने से ग्रामीणों के सामने सबसे बड़ा संकट पशुओं के चारे का है। ग्रामीण जलमग्न फसलों को काटकर पशुओं के चारे के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। ग्रामीणों के सुरक्षित आवागमन के लिए प्रशासन ने नावों की संख्या बढ़ा दी है।

एसडीएम प्रेमपाल सिंह ने बताया कि ग्रामीणों को लगातार राहत शिविर में पहुंचने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों को कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी। इधर जेई रामअवतार आर्या के नेतृत्व में बाढ़ खंड के कर्मचारी भी लगातार तटबंध और ठोकरों की निगरानी कर रहा है। बिजनौर से अभी भी एक लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा गया है। इससे फिलहाल क्षेत्रीय ग्रामीणों को बाढ़ से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!