जनपद बदायूं

दलित बच्चें को बुरी नियत से पकड़ा, रिपोर्ट लिखाने पहुंचे परिजनों पुलिस ने दबाब बना कर कराया फैसला

Up Namaste

बदायूं। थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले ग्राम ओरछी में दलित बच्चे के साथ दूसरे समुदाय के युवक ने बुरी नियत से पकड़ लिया। घटना की रिर्पोट लिखाने गए परिजनों को एस ओ फैजगंज बेहटा ने मारपीट कर पीडितों को ही बंद कर दिया और फैसला लिखवा लिया।

थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के गांव ओरछी में दलित परिवार के बच्चे घर के वाहर खेल रहे थे इसी दौरान दूसरे समुदाय का लडका इकरार पुत्र सुलेमान ने एक लडके को जबरन बुरी नीयत से पकड़ लिया मगर बच्चों का शोरशराबा होने पर आरोपी सुलेमान भाग गया। बताते है कि पीडित इस घटना की रिपोर्ट लिखाने थाने गए तो वहां मौजूद थाना प्रभारी सुरेश चन्द्र गोतम ने पीडितों की ही थाने में बंद कर दिया और दबाब बना कर जबरन फैसला लिखवा लिया। पुलिस की इस कार्य प्रणाली की क्षेत्र में आलोचना हो रही है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!