जनपद बदायूं

हिजामं ने कर्नाटक में बजरंगदल के कार्यकर्ता हर्षा की हत्या के विरोध में राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

बिसौली,(बदायूं)। हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश महामंत्री जोगपाल सिंह व हिन्दू नेता पुनीत शाक्य के नेतृत्व में कर्नाटक के शिवमोगा में बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्षा की हत्या के विरोध में राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन एस डी एम ज्योति शर्मा को सौपा। मंच के कार्यकर्ताओं ने हत्यारो को फांसी की सजा देने की मांग की ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को अंजाम ना दिया जाए।

ज्ञापन के दौरान हिंदू जागरण मंच के जिला उपाध्यक्ष पुनीत कुमार शाक्य ने कहा संगठन के किसी भी कार्यकर्ता की हत्या बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर हिंदू जागरण मंच जिला अध्यक्ष मुकेश वर्मा, पुनीत कुमार शाक्य, नगर अध्यक्ष केपी मौर्य, वीरेंद्र मौर्य, चंद्रेश सक्सेना, भाजापा नगर मंत्री पप्पू, नामित सभासद पुष्पेंद्र मौर्य, सचिन कुमार, राम जी, विजेंद्र कुमार, भाजापा नगर उपाध्यक्ष ललित गुप्ता, राहुल सिंह एडवोकेट, सूरज आदि समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!