उझानी(बदायूं)। चित्रांश युवा क्लब के पदाधिकारियों की आयोजित गोष्ठी में किसी भी चुनाव के लिए राजैनतिक संगठनों का समर्थन नही करने का निर्णय लिया गया साथ ही चित्रांश समाज के कमजोर व्यक्ति की हर स्तर पर मदद का एक मत से निर्णय लिया गया।
गोष्ठी में मौजूद युवाओं ने एक मत होकर कहा कि उनका संगठन समाज के कमजोर लोगों का स्तर ऊंचा उठाने के लिए आर्थिक सहयोग करेगा ताकि चित्रांश समाज के लोग निरंतर प्रगति की ओर बढ़ सके। इस अवसर पर अतिन रावत, कुक्कू सक्सेना, अभिनव सक्सेना, जयदीप सक्सेना, विशाल सक्सेना, आयुष सक्सेना, दिनेश सक्सेना, रोहित सक्सेना, राजीव सक्सेना, राकेश सक्सेना, गौरव सक्सेना, हेमेंद्र श्रीवास्तव मौजूद रहे।





