बदायूं। जिले में एक पखवाड़े के भीतर दो भारतीय जवानो की सहादत हो चुकी है। जिसमें नगर निवासी सैनिक की ग्लेशियर फटने से अकाल मृत्यु हो गयी थी और अब जिले के मुजरिया क्षेत्रवासी सैनिक की हार्ट अटैक के चलते मौत हो गयी जिसका रविवार को पैतृक गावं में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ तो हर आँख नम हो गयी।
बताया जाता है कि मुजरिया थाना क्षेत्र के ग्राम हरसिंहपुर निवासी चेतराम का पुत्र रूम सिंह भारतीय सेना में जवान है जो कि वर्तमान समय राजस्थान के जोधपुर यूनिट में नियुक्त था।स्थानीय ग्राम हरसिंहपुर निवासी सैनिक रूमसिंह का परिवार इस समय अंबाला(हरियाणा) में शिफ्ट हैं।जहां सैनिक की पत्नी शैलेष कुमारी के साथ बेटी संध्या और पुत्र संदीप सिंह वहां इंटरमीडिएट कक्षा में अध्ययनरत है। परिवारवालों के मुताबिक जोधपुर में तैनाती स्थल पर शुक्रवार की शाम सैनिक रुमसिंह को खाना खाने के बाद सीने में दर्द उठा था।जिसमे अचानक उनकी मृत्यु हो गयी।
विभागीय कागजी कार्यवाही के बाद बरेली की सैन्य टुकड़ी रविवार को शहीद साथी का पार्थिव शरीर लेकर गावं पहुंची थी ।
यहाँ अंतिम दर्शन के बाद राजकीय सम्मान के बीच सैनिक रूम्सिंह पुत्र चेतराम सिंह की अन्तेयष्टि कर अंतिम विदाई दी गयी।
इस मौके पर ग्रामीणों समेत परिवार के सदस्यों की हर आँख नम रही ।
केंद्रीय राज्य मंत्री ने पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की
सेना के सम्मान के साथ फौजी का अंतिम संस्कार किया गया। उसके 17 साल के पुत्र संदीप ने मुखाग्नि दी। राज्यसभा सांसद और केन्द्रीय सहकारिता राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि अर्पित कर दिवंगत फौजी के परिवार को हर संभव मदद देने का आश्वासन भी दिया।