जनपद बदायूं

धनाभाव में ग्रामीण अंचलों के विकास ठप्प होने के कगार पर, शासन स्तर से नही हो पा रहा है धन का आबंटन

बिल्सी(बदायूं)। अंबियापुर ब्लॉक से जुड़े गांवों में ग्राम पंचायत निधि के लिए शासन से धन न मिलने के कारण गांवों में विकास कार्य नही हो पा रहे हैं जिससे ग्रामीण जनता की हित की योजनाएं अधर में लटक गई है। ग्राम पंचायत निधि में धन आबंटित कराने के लिए प्रशासनिक स्तर पर भी कोई कार्रवाई अमल में नही लाई जा रही है।

ग्राम प्रधान सूरजपुर ने बताया ग्राम पंचायत विधि निधि में पिछले कई माह से 26000 हजारके लगभग धनराशि आती है जो प्रधान का मानदेय रोजगार सेवक का मानदेय और कंप्यूटर ऑपरेटर का मानदेय ही हो पाता है ग्राम में कीचड़ बा दल दल के रास्ते हैं उनमें खड़ंजा मिट्टी डलवाना भी नहीं हो पा रहा है प्रधानों ने यह भी बताया पंचायत घर की मरम्मत निर्माण के लिए धन आने के बाद से ग्राम निधि में धनराशि अत्याधिक कम रही है इस कारण ग्रामों में पथ प्रकाश व्यबस्था ठप्प है नाली खडन्जा की मरम्मत कार्य भी नहीं हो पा रहे हैं ।

ब्लॉक मुख्यालय के ग्राम अंबियापुर में कई गलियों में नाली खड़ंजा टूटे-फूटे पड़े हैं ग्राम गुधनी ,दिधोनी,वासबरोलिया,में भी नाली खड़ंजा टूटे हुए पड़े हैं सूरजपुर में मुख्य रास्ता में कीचड़ दलदल है मरम्मत के लिए ग्रामनिधीनही आ रही है ग्राम पंचायत सचिव कभी कबार ही अपने कार्यों को अंजाम देने ग्राम के पंचायत घर पर पहुंचते हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!