उझानी, (बदायूं) । सर्राफा कारोबारियों को ठगने वाला शातिर ठग आज शाम उस वक्त नागरिकों के हत्थेे चढ़ गया जब वह नगर में किसी सर्राफ से ठगी की वारदात को अंजाम देने का प्रयास कर रहा था। नागरिकों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस उससे पूछताछ में जुट गई है। शातिर ठग ने गत सात अगस्त कोे बिल्सी के एक सर्राफा कारोबारी से 42 ग्राम चार सोने की चेनों कोे गुमराह कर ले गया था तभी से उसकी तलाश व्यापारी अपने स्तर से कर रहे थेे। शातिर ठग के पास से नकली जेवर भी मिले हैं।
सर्राफा कारोबारियों को निशाना बनाने वाला शातिर ठग सतीश यादव मूल रूप से फिरोजाबाद का रहने वाला है। शातिर सतीश आज उझानी में किसी सर्राफ के यहां ठगी की वारदात को अंजाम देने का प्रयास कर रहा था। बताते है कि वह दोपहर तक अपने मंसूबे में कामयाव न हुआ तब वह अपने किसी साथी के साथ मंडी तिराहा बाइपास पर पहुंच गया और वहां टहलने लगा। बताते है कि शातिर ठग की नगर के कुुछ लोगों के पास मोबाइल में फोटो थी जिससेे वह सतीश को देेखते ही पहचान गए कि वह शातिर ठग है। बताते है कि कुछ नागरिकों नेे उसे जब पूछताछ शुरू की तो वह हड़बड़ा गया और मौके से भागने लगा तब नागरिकों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दे दी जिस पर पुलिस भी मौके पर पहुुंच गई और उसे अपनी हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई। कोतवाली में उसने अपना नाम सतीश यादव निवासी जनपद फिरोजाबाद बताया। उसने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि उसने बिल्सी के एक व्यापारी से सोने की चेनों की ठगी की थी। बताते है कि नागरिकों की सूचना पर ठगी का शिकार हो चुके बिल्सी के सर्राफा कारोबारी राम प्रकाश वाष्र्णेय अपने पुत्र व बिल्सी के गणमान्य नागरिकों के साथ कोतवाली आ गए और उन्होंने उसे देखते ही पहचान लिया। ठग की पहचान होनेे के बाद पुलिस उससे पूछताछ की तैयारी में जुुट गई है। ठग से पुलिस को नकली जेवर भी मिले है जिसे वह वारदात के वक्त उपयोग करता है।
यहां बताते चले कि गत सात अगस्त कोे बिल्सी के मुुख्य बाजार अटल चैक स्थित प्रकाश ज्वैलर्स की दुकान पर एक व्यक्ति पहुंचा और खुद को समीपवर्ती गांव रायपुर बुजुर्ग का निवासी रमेश चंद्र शर्मा बताया और कहा कि उसके पास एक हार और कंगन है जिसके बदले में वह सोने की जंजीर चाहता हैे। ठग की बातों से गुमराह हुए सर्राफ ने उससे एक हार और कंगन ले लिया और बदले में उसे 42 ग्राम की चार सोने की जंजीर दे दी। जंजीर मिलने के बाद ठग अपने घर पर दिखाने की बात कह कर चला गया मगर जब वह लौट कर न आया तब सर्राफ को ठगी का अहसास हुआ और उन्होंने ठग द्वारा दिए गए जेवर को दिखाया तो वह नकली निकले। सर्राफ रामप्रकाश ने बिल्सी पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कर उसे तलाशने की गुहार लगाई। बताते है कि सतीश यादव शातिर किस्म का ठग है और वह कई जनपदों मंे सर्राफों से ठगी की वारदातों को अंजाम दे चुका है। ठग ने पुलिस को बताया कि बिल्सी सर्राफ से ठगी जंजीरों को उसने फिरोजाबाद के सिरसागंज मंे एक सर्राफ को बेंची है।
बाक्स
बिल्सी पुलिस ने नही की सर्राफ की रिपोर्ट दर्ज
उझानी। बिल्सी में ठगी का शिकार हुुए सर्राफ रामप्रकाश की रिपोर्ट दर्ज करने की जरूरत बिल्सी पुलिस ने नही समझी। जब रामप्रकाश से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पुलिस को तहरीर उसी दिन दे दी थी लेकिन पुलिस ने उसकी रिपोर्ट को पंजीकृत नही किया और न ही ठग कोे पकड़ने की कोई कोशिश की। सर्राफ का कहना है कि वह अपने स्तर से ठग को पकड़ने का प्रयास कर रहे थे और इसी क्रम में उन्होंने उझानी समेत जनपद के कई नगरों में ठग का फोटो नागरिकों और सर्राफों को दे दिया था। उनका कहना है कि उनका यह प्रयास काम आया और ठग उझानी में पकड़ा गया।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > उझानी > बिल्सी के सर्राफ से ठगी करने वाला शातिर ठग को नागरिकों ने पकड़ा, पुलिस को सौंपा
बिल्सी के सर्राफ से ठगी करने वाला शातिर ठग को नागरिकों ने पकड़ा, पुलिस को सौंपा
Pawan VermaAugust 30, 2021
posted on