बदायूं। पशुओं में टीकाकरण करने के लिए प्रत्येक विकास खंड पर वैक्सीन की कोल्ड चेंन मेंटेन करने के लिए डीप फ्रीजन की व्यवस्था की गई है।
सीवीओ एके जादौन ने बताया कि विकासखंड स्तर से गांव में तैनात वैक्सीनेटर एवं सहायक के द्वारा वैक्सीन पशुओं में लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि पशुपालक का नाम पंजीकरण होने के उपरांत संबंधित पशुपालक के पशु का टैग नंबर सहित वैक्सीन का दिनांक ऑनलाइन भारत सरकार के पोर्टल पर फीड किया जाएगा।