जनपद बदायूं

तुलना करने से हीन भावना को मिलता है बढ़ावाः अर्चना

Up Namaste

बिसौली। शिक्षकों को कामिक्स बुक से रोल प्ले कर सेल्फ एस्टीम एवं बॉडी कॉन्फिडेंस प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया। प्रशिक्षण के दौरान विकास खण्ड आसफपुर में नियुक्त अध्यापक व अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।

ब्लॉक संसाधन केंद्र आसफपुर पर तीन दिवसीय सेल्फ एस्टीम एवं बॉडी कॉन्फिडेंस नामक प्रशिक्षण का समापन हुआ। समापन समारोह को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी उमेन्द्र दत्त त्रिपाठी ने कहा कि प्रशिक्षण में सीखी गई चीजें बच्चों में आत्मसात कराया जाना हमारा उद्देश्य होना चाहिए। प्रशिक्षण में संदर्भदाता अर्चना वार्ष्णेय व मनोज कुमार बंसल ने बताया कि यह प्रशिक्षण कॉमिक्स बुक पर आधारित है। इसमें बताया गया है कि किसी के रंग रूप को लेकर कमेंट नहीं करना चाहिए।

कॉमिक्स बुक से रोलप्ले के माध्यम से यह बताने का प्रयास किया गया कि विज्ञापन में दिखाये जाने वाले प्रोडक्ट एवं प्रचार वास्तविक नहीं होते। फिल्मी कलाकारों को फिल्मों में जैसा दिखाया जाता है व करके दिखाया जाता है, वैसा अपने जीवन में करने का प्रयास समय और पैसा बर्बाद करना है। श्रीमती वार्ष्णेय ने कहा कि हमे जैसा ईश्वर ने बनाया है उसी से संतोष करते हुए किसी से तुलना नहीं करनी चाहिए। शिविर में विनय, महेंद्र पाल, किरण शर्मा, सतीश चंद्र आदि दर्जनों अध्यापक अध्यापिकाएं मौजूद रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!