जनपद बदायूं

खण्ड स्नातक निर्वाचन की तैयारियां समय से कर लें पूर्णः डीएम

Up Namaste

बदायूं। 30 जनवरी को जनपद में 21 मतदान केन्द्र के 28 मतदान बूथों पर उत्तर प्रदेश परिषद के बरेली-मुरादाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन 2023 को प्रातः 08ः00 बजे से 04ः00 बजे तक मतदान होगा। मतगणना 02 फरवरी को होगी। निर्वाचन को सकुशल, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष कुमार वैश्य, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट बृजेश कुमार सिंह के साथ आयोजित की गई।

जनपद में विकास खण्ड कार्यालय, नगर पालिका परिषद कार्यालय एवं राजकीय इंटर कालेज में कुल 28 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। इस चुनाव में 9920 पुरूष तथा 4828 महिलाएं कुल 14748 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। डीएम ने निर्देश दिए कि 25 जनवरी को द्वितीय प्रशिक्षण कराया जाए निर्वाचन की समस्त व्यवस्था समय से पूर्ण कर ली जाए। पोलिंग पार्टियां कलेक्ट्रेट से रवाना होंगी। जिनके लिए वाहन व्यवस्था पूर्ण कर लें। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी समस्त प्रकार की तैयारियां समय से पूर्ण कर लें।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!