बिल्सी,(बदायूं)। मंगलवार की देर शाम कोतवाली परिसर में आयोजित एक समारोह में विस चुनाव को सकुशलता पूर्वक सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया।
विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने एवं कार्यालय में बेहतरीन तरह से कार्य करने पर प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार शर्मा ने आरक्षी मनीष तोमर, ललित कुमार, दीपक कुमार, विमलेश कुमारी एवं रमेश चंद्र गुप्ता को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कोतवाल ने कहा कि कोई भी कार्य एक व्यक्ति द्वारा नहीं किया जाता है उसके लिए टीम वर्क की जरुरत होती है। उन्होंने कहा कि कोतवाली के कर्मचारियों ने चुनाव के दौरान पूरी लग्न और निष्ठा के साथ कार्य किया है। इसी तरह अन्य कर्मचारियों को भी कार्य करना चाहिए। इस मौके पर एसएसआई डीपी सिंह, धर्मेंद्र कुमार सिंह, राजेश कुमार, मनोज कुमार, दानवीर सिंह, यशपाल सिंह, रईश खां आदि मौजूद रहे।