बिल्सी,(बदायूं)। क्षेत्र के गांव शहजादनगर में पीएचसी के सामने से जाने वाले खुलैट मार्ग जीर्ण-क्षीर्ण अवस्था में पहुंच जाने के परिणाम स्वरूप घरों का गंदा पानी और कीचड़ जमा हो गई है जिससे ग्रामीणों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वही अक्सर ग्रामीण गंदे और कीचड़ युक्त पानी मंे गिर कर घायल हो चुके हैं। ग्रामीणों के तमाम शिकायत करने के बाद भी लोनिवि ने जर्जर मार्ग को सही कराने का प्रयास नही किया है और न ही ग्राम प्रधान मार्ग के पुनः निर्माण का प्रयास कर रहे हैं।
गांव के लोगों ने बताया कि गांव से अन्य स्थानों को जोड़ने वाले सभी मार्ग लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की अनदेखी के कारण काफी जर्जर स्थिति में है। जिसमें सबसे ज्यादा स्थिति गांव से खुलैट को जाने वाली सड़क की है। गांव के पश्चिम में स्थित नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने तो सड़क की दशा काफी दयनीय बनी हुई है। यहां हर समय सड़क पर जलभराव की समस्या बनी रहती है। जिसके कारण अस्पताल आने.जाने वाले मरीजों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार तो लोग इस जलभराव के पानी फिसल कर गिर चुके है। गांव के प्रधान द्वारा पानी के निकास के लिए कोई खास इंतजाम नहीं किया। जिसके कारण लोगों के घरों का पानी हमेशा सड़क पर जमा हो जाता है। यहां लोगों ने उक्त समस्या को लेकर कई बार ग्राम प्रधान और अधिकारियों को अवगत कराया है। मगर किसी ने उनकी इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया है। जिसके कारण यहां जलभराव की समस्या की स्थिति दिनों यहां दयनीय होती जा रही है। दूषित जलभराव के कारण गांव में संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया है। उन्होने डीएम से शीघ्र नाले का निर्माण कराकर जलभराव की समस्या से मुक्ति दिलाएं जाने की मांग की है।