उत्तर प्रदेशजनपद बदायूं

शादी में शामिल होने आए युवक की दूसरे दिन नाले में पड़ी मिली लाश, संभल का रहने वाला है मृतक

Up Namaste

बदायूं। जनपद के कस्बा इस्लामनगर में अपनी रिश्तेदारी में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने आए संभल के युवक की लाश मंगलवार की सुबह नाले में मिलने के बाद से सनसनी फैल गई। नाले में लाश होने की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उसकी शिनाख्त की। पुलिस ने शव का पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है और युवक नाले में कैसे गिरा की जांच शुरू कर दी है।

इस्लामनगर के मौहल्ला जमुनी स्थित नाले में मंगलवार की सुबह एक युवक की नाले में लाश पड़ी देख कस्बावासियों में सनसनी फैल गई। लाश की चर्चा जब पुलिस तक पहुंची तब पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नागरिकों की मदद से नाले बाहर निकाला। पुलिस ने मृत युवक के कपड़ों की तलाशी ली गई तो उसकी जेब से एक मोबाइल और आधार कार्ड मिला। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी तब परिजन मौके पर पहुंचे और उसकी शिनाख्त संभल जिले के चंदौसी गेट निवासी शमीम पुत्र अबुल माजिद के रूप में की।

परिजनों ने बताया कि शमीम सोमवार रात कस्बे के बिसौली तिराहा निवासी अपने रिश्तेदार शौकत अली की बेटी की शादी में अपनी मां के साथ आया था, वह शादी के दौरान अचानक लापता हो गया था। परिवार वाले और रिश्तेदार उसको तलाश कर रहे थे। परिजन देर रात उसकी तलाश करते रहे मगर उसका कोई पता नही चला। युवक नाले में कैसे गिरा इसकी जांच पुलिस कर रही है। इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अगली कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!