अपराधउत्तर प्रदेशजनपद बदायूं

कुंवरगांव में फसल की रखवाली करने गए किसान की गर्दन काट कर की हत्या, चार के खिलाफ रपट

Up Namaste

कुंवर गांव (बदायूं)। थाना क्षेत्र के ग्राम बिहार की गोटिया निवासी एक किसान की रात के वक्त खेत की रखवाली करते वक्त गर्दन काट कर हत्या कर दी गई। सुबह जब उसके परिजन खेत पर पहुचंे तब उसकी धड़ से अलग पड़ी गर्दन देख उनके होश उड़ गए। हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और शव को पीएम के लिए भेज दिया। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुला कर साक्ष्य एकत्र कराए। घटना की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेकर जल्द हत्यारों को पकड़ने के निर्देश दिए।

थाना कुंवर गांव क्षेत्र के गांव बिहारी की गोटिया में हुई हत्या 54 वर्षीय किसान मुकदम उर्फ बांकेलाल सोमवार की रात को अपने नलकूप पर गए थे। अपनी फसल की रखवाली करने के लिए मंगलवार की सुबह जब उनके परिवार के भतीजे पड़ोस के गांव बलिया झंडा के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ने जा रहे थे तो उन्होंने अपने परिवार के मुकदम उर्फ बांकेलाल का खून से लटपट शव नलकूप के पास बांकेलाल का सब खून से लटपट पड़ा हुआ देखा। जिसका सर धड़ से अलग था सिर थोड़े दूर पर पड़ा था। लाश को देखते ही बच्चे रोने लगे और घर की ओर दौड़े जैसे ही सूचना दी तभी परिवार वाले दहल गए मौके पर तुरंत परिजन पहुंचे। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। परिजनों का आरोप है कि मृतक का गांव से जमीन का विवाद था जिस कारण उनकी हत्या की गई है।

पुलिस ने मुकदम उर्फ बांकेलाल का शब पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में ले कर परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर चार लोग नेत्रपाल गंगाधर उनके भतीजे दीप चंद्र भूपेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उधर जानकारी मिलते ही एसएसपी आलोक प्रियदर्शी फॉरेंसिक टीम और थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई पूछताछ शुरू कर दी गई है फॉरेंसिक टीम में नमूने ले लिए हैं एसएसपी आलोक प्रियदर्शी घटना स्थल का निरीक्षण किया है और थाना कुवर गांव प्रभारी को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पुलिस संदेह के आधार पर पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। थाना प्रभारी इंद्रकुमार ने बताया परिजनों चार लोगों के खिलाफ तहरीर दी है दो लोगों को थाने लाया गया है पुछताछ कर रहे हैं।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!