उझानी(बदायूं)। बुध पूर्णिमा पर कछला स्थित मां भागीरथी के तट पर एक वृद्ध का शव मिलने से श्रद्धालुओं मंे सनसनी फैल गई। घाट के दुकानदारों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर उसकी पहचान का प्रयास किया मगर वह सफल न हो सकी। पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर मोर्चरी में रखवा दिय है।
बुध पूर्णिमा पर श्रद्धालु गंगा मंे स्नान कर रहे थे कि अचानक गंगा किनारे एक वृद्ध के शव को देख कर उनमें सनसनी फैल गई। श्रद्धालुओं ने शव के बारे में घाट के दुकानदारों को बताया। दुकानदारों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जें में ले लिया और उसकी शिनाख्त का प्रयास किया मगर पुलिस को सफलता न मिल सकी। अनुमान लगाया जा रहा है कि वृद्ध गंगा स्नान करने आया होगा इस बीच वह किसी कारणवश मौत का शिकार बन गया। पुलिस ने शव का मोर्चरी में रखवा कर उसकी शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए है।